Saturday, April 3, 2010
शादी है या सनसनी....
(Akshay Kumar jha)
28 जनवरी सभी टीवी चैनलों और अख़बारों की सुर्ख़ियां “भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की सोहराब मिर्ज़ा से सगाई टूट गई है” मानो हंगामा ही हो गया था...टीवी पत्रकारों को दिखाने के लिए काफी कुछ मिल गया था.... साथ ही सानिया को चाहने वाले कितने दिलों ने ठंडी आह भरी होंगी एक दो सिसकियां न चाहते हुए भी मेरी भी निकल गई थी.... माना जा रहा है कि सोहराब के पिता इमरान मिर्ज़ा को इस रिश्ते से कुछ परेशानी थी....साथ ही मीडिया में इमरान ने कह दिया की सोहराब और सानिया के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है...दो महीनों के बाद फिर से एक नई कहानी मीडिया में आ गई कि सानिया का टांका कही और ही भीड़ा है... वो भी इस बार तो सीमा के साथ-साथ सरहद भी टेनिस सनसनी ने पार कर दी... इस बार वर था पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान शोएब मलिक... अभी बात मीडिया में आई ही थी की एक से एक ख़बरों से न्यूज़ चैनलों के टीवी स्क्रीन को लाल करना शुरू कर दिया.... मज़ा तो तब आया जब पता चला कि हैदराबाद में ही शोएब का ससुराल पहले से है... ये तो होना ही था... वैसे भी शोएब के बीते दिनों में झाकें तो आपको पता चल जाएगा की ये कितने शरीफ़ हैं... साहब ने 2002 में ही आयशा सिद्दिकी नाम की एक लड़की से शादी कर ली थी... सिद्दिकी परिवार के पास बक़ायदा निकाहनामा भी है.... अब सीधी बात है झुठलाने के अलावा शोएब के पास कुछ है भी नहीं.... इसी बीच आयशा के परिवार वालों ने क़ानूनी कार्रवाई करवाने की धमकी भी दे दी है... ये सब तो चल ही रहा है लेकिन इन सब के बीच दोनों खिलाड़ी अपने-अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई भी ग़लत क़दम उठाने से हिचक रहे हैं.... सानिया कहती हैं कि वो शादी के बाद भी भारत के लिए खेलती रहेंगी क्योंकि उनको पता है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों का क्या हाल है और इस देश ने दुल्हे के अलावा सानिया को सब कुछ दिया है... नाम, पैसा और साथ ही साथ उनके कपड़ों को भारतीय मीडिया ने जितना तव्वजों देकर उन्हें लाखों का बनाया है वो भला भारत को कैसे भूल सकती हैं... हां इतना ज़रूर है कि वो रहेंगी अपने क्रिकेटर दूल्हें के साथ दुबई में...वाह रे तमाशा.... देश कोई और शादी कहीं और...और अब रहना कहीं और तो भाई खेलना भारत के लिए क्यों... ऐसा तो नहीं है कि बिना उनके भारत को कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा... अरे कम से कम इतना तो याद कर लिया होता की ये वही मुल्क है जिसने भारत से सिर्फ लिया है... दिया है तो सिर्फ और सिर्फ दहशत.... चलिए ठीक है शादी उन्हें करनी है हम लोग इतने क्यों परेशान हो रहे हैं... बस हमारी तो यही दुआ है कि इस बार सानिया शादी कर लें....और शोएब सानिया को शादी के बाद मोटे हो जाने से कहीं फिर से न छोड़ दे....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ये निकाह नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए...इंडिया से होके जाना है पाकिस्तान में डूबना है....
ReplyDelete